Small Bite-12 / संगीत शिक्षायतन में होली के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम 19.3.2019 को पटना में सम्पन्न

आओ चुनें अपने जीवन का रंग
[देखिये होली का धमाका पोस्ट बेजोड़ इंडिया ब्लॉग पर - यहाँ क्लिक कीजिए'




हम सब में बहुत कुछ एक जैसा भी है,तो बहुत कुछ अलग। ये अलग होना हमारी पहचान और लोगों की अपनी अलग अलग क्षमताओं के साथ उन्हें स्वीकारना भी जरूरी है ऐसा मेल जोल, भाईचारे  से हीं सम्भव है, और इसके लिये होली जैसे त्योहार से ज्यादा उचित मौका हो हीं नहीं सकता। इसी उद्देश्य के साथ संगीत शिक्षायतन पटना में 19.3.2019  को होली  मिलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कथक नृत्यांगना यामिनी के निर्देशन में किया गया। जिसका थीम "आओ चुने अपने जीवन का रंग" था। आयोजन में हर उम्र के लोग सम्मिलित थे जिन्होंने प्यार और सौहार्दरपूर्ण एक दूसरे को रंग लगाया। 

हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि कुमकुम कुमारी,  प्रवीण कुमार  अभिभावकगण, कलाकारों तथा अतिथियों का  अभिनंदन संस्था की सचिव रेखा शर्मा ने किया। केंद्राधीक्षक रुधीश कुमार ने "चुन लो जीवन का एक रंग" का महत्व बतलाकर होली और जीवन के रंगों में संबंधों को बताया फिर संस्था के शिक्षार्थियों ने किसी एक रंग को चुनकर मुट्ठी में रखा और जीवन में कुछ बनने तथा ईमानदार बने रहने का प्रण लिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत बुराई को दहन करने के लिए प्रतीकात्मक रूप से होलिका जलाई गई।शिक्षायतन के गायन विभाग से म्यूस सिंगिंग ग्रुप ने  "प्रेम के रंग रंग जाए सभी, श्याम मारे पिचकारी", "झूम रही दुनिया सारी" गाकर कार्यक्रम की रंगीन शुरुआत हुई। उसके बाद नृत्य विभाग से "मेरा मुर्शीद खेले होरी" सूफी नृत्य* ने परिसर में अद्भुत दृश्य दिखाया। फिर होली के अन्य गानों में कथक, सूफी, लोक नृत्य के रंगों की झलक बखूबी दिखाई दी। 

कलाकार- सुहानी, खुशबू, अनुष्का, हर्षिता, निशिता, अरना, आशना, आध्या, आकृति, सौम्या, अनन्या अदिति, इप्सा, अंबिका, स्नेहा आदि।

कार्यक्रम का संचालन शांभवी वत्स ने बहुत कुशलतापूर्वक कार्यक्रम को और अधिक रोचक बनाते हुए किया। 
अंत में शिक्षायतन पटना सिटी शाखा के अध्यक्ष रवि मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
......

आलेख - यामिनी 
छायाचित्र - संगीत शिक्षायतन
प्रतिक्रिया हेतु ईमेल आईडी - editorbejodindia@yahoo.com

   





No comments:

Post a Comment

Now, anyone can comment here having google account. // Please enter your profile name on blogger.com so that your name can be shown automatically with your comment. Otherwise you should write email ID also with your comment for identification.