Sunday, 29 November 2020

दीपावली पर कविताएँ / कुंदन आनंद, डॉ. मनोहर अभय, आभा दवे, हेमन्त दास' 'हिम'

आप सब को दीपावली की शुभकामनाएँ!





1 / कुंदन आनंद 






सबके घर ख़ुशहाली हो
ऐसी यह दीवाली हो ।

 नारायण हो 'घरवाला'
लक्ष्मी हर 'घरवाली' हो।

चौखट-चौखट दीप जले
द्वार न  कोई ख़ाली  हो।

सक्षम हों तो करें मदद
जिनके घर बदहाली  हो।

समृद्धि  फैले  अम्बा
अन्नयुक्त हर थाली हो।
.....


/ डॉ. मनोहर अभय 




खोलो बंद किवाड़ 

कुण्डी खटकी है 


आहट नहीं हवाओं की 

कोई अपना है 

गयी रात का 

सच्चा सपना है 


अभिलाषा  की कली 

अधखिली चटकी है|


फटे -पुराने बिस्तर की 

चादर बदलेगी  

घुटन भरे कमरे में 

खुशबू टहलेगी 


खिड़की के शीशों पर 

किरण उजेली अटकी है | 


घिरी हुई थी धुंध 

कुहासा हँसी उड़ाता था 

चपत मार कर घना अँधेरा

सूरज को खटकता था


छिटक रहे हैं  बादल 

धूप अलगनी पर 

         लटकी है |

 ---------


3 / आभा दवे 




हर साल दिवाली मनाई जाती है 

घर का कोना-कोना दीपमालाओं से जगमगा उठता है

अंधकार को मिटा रोशनी से 

भर उठता है

टिमटिमाते सितारे मानो उतर आए हो

जमीन पर और निहार रहे हैं आकाश को

कह रहे हैं मानो देखो मैंने अमावस में भी जगमग दिया  इस  धरा को

फुलझड़ी पटाखे के साथ हो रहा स्वागत मेरा

मेवे मिष्ठान और फलों की है आज बाहर

खुशी से झूम रही है आज की रात

लक्ष्मी जी की कृपा रहे सब पर

मांग रहे सब यही दुआ

छाई रहे खुशहाली घर में

जगमगाए दीप सदा

पर कवि की सब से यही प्रार्थना

एक दीया अपने दिल में भी ऐसा जला लेना

जिसकी रोशनी दूसरों के घरों को प्रकाशित कर सके

कोरोनावायरस के इस दौर में

उम्मीदों की रोशनी कर सके।

----------


4 / हेमन्त दास 'हिम'



अंधेरे को हटाता है प्रकाश

ठीक उसी तरह

जैसे

हमारे, तुम्हारे मन की निराशाओं को दूर करता है

किसी-न-किसी का निर्मल प्रेम।

हर अपराध, हर अत्याचार

एक अंधेरा है

जिसे दूर करती है

हमारी, तुम्हारी समझ

और उसी से जन्मा साहस।

तुम्हें जानकर आश्चर्य होगा

कि अंधेरा भी खुद अपने लिए

प्रकाश का ही इच्छुक होता है।

......
रचनाकार -   कुंदन आनंद,  डॉ. मनोहर अभय, आभा दवे, हेमन्त दास 'हिम'
रचनाकारों का ईमेल आईडी - anand22021994@gmail.commanohar.abhay03@gmail.comabhaminesh@gmail.com,  hemantdas2001@gmail.com
प्रतिक्रिया हेतु इस ब्लॉग का ईमेल आईडी - editorbejodindia@gmail.com

No comments:

Post a Comment

Now, anyone can comment here having google account. // Please enter your profile name on blogger.com so that your name can be shown automatically with your comment. Otherwise you should write email ID also with your comment for identification.