काव्य संग्रह पर गंभीर और धारदार आलेख पाठ
प्रगतिशील लेखक संघ , भोजपुर, आरा, बिहार के तत्वावधान में देवरिया (उ. प्र) के युवा कवि वेदप्रकाश तिवारी का प्रथम काव्य संग्रह "बादल से वार्तालाप" के लोकार्पण के अवसर पर अनेक ख्यातिलब्ध साहित्यकार उपस्थित थे. प्रतिष्ठित साहित्यिक पत्रिका "नई धारा' के संपादक डॉ शिवनारायण, पटना इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे और पटना में रहनेवाली डॉ रानी श्रीवास्तव के साथ साथ पटना के ही राजकिशोर राजन एवं शहंशाह आलम वहाँ विशिष्ठ अतिथि के तौर पर विराजमान थे. लोकार्पण 28.04.2019 को बाल हिंदी पुस्तकालय, आरा में संपन्न हुआ
अध्यक्ष मंडल में शामिल थे डॉ नीरज सिंह, डॉ रवीन्द्रनाथ राय, प्रो हरिकृष्ण उपाध्याय और डॉ पारसनाथ सिंह तथा मंच संचालन किया कवि डॉ जनार्दन मिश्र ने जो प्रगतिशील लेखक संघ, भोजपुर, आरा के सचिव भी हैं.
अध्यक्ष मंडल में शामिल थे डॉ नीरज सिंह, डॉ रवीन्द्रनाथ राय, प्रो हरिकृष्ण उपाध्याय और डॉ पारसनाथ सिंह तथा मंच संचालन किया कवि डॉ जनार्दन मिश्र ने जो प्रगतिशील लेखक संघ, भोजपुर, आरा के सचिव भी हैं.
विषय प्रवर्तन किया डॉ दिवाकर पांडेय ने. फिर काव्य संग्रह "बादल से वार्तालाप" के पर बहुत ही गंभीर और धारदार आलेख पाठ हुआ चर्चित वरिष्ठ कवयित्री डॉ मीरा श्रीवास्तव के द्वारा.
पुस्तक के रचयिता वेद प्रकाश तिवारी, डॉ ममता मिश्र. डॉ किरण कुमारी ने भी कविता संग्रह के विषय पर बहुत प्रभावकारी ढंग से अपने विचार प्रकट किये.
इसके अलावा उक्त काव्य संग्रह की बातचीत में इन सभी विद्वानों की पुरजोर सहभागिता रही - आलोचक जितेंद्र कुमार कवि डॉ सिद्धनाथ सागर कवि सुमन कुमार सिह डॉ सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव पत्रकार व रंगकर्मी शमशाद प्रेम रंगकर्मी कृष्णेंदु रंगकर्मी अनूप अवलिक संपादक सृजन लोक कवि संतोष श्रेयांश युवा कवयित्री ममता दीप युवा कवयित्री सुदीपा मधुकर कवि अजय साह रंगकर्मी निराला और अन्य विद्वान .
इसके अलावा उक्त काव्य संग्रह की बातचीत में इन सभी विद्वानों की पुरजोर सहभागिता रही - आलोचक जितेंद्र कुमार कवि डॉ सिद्धनाथ सागर कवि सुमन कुमार सिह डॉ सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव पत्रकार व रंगकर्मी शमशाद प्रेम रंगकर्मी कृष्णेंदु रंगकर्मी अनूप अवलिक संपादक सृजन लोक कवि संतोष श्रेयांश युवा कवयित्री ममता दीप युवा कवयित्री सुदीपा मधुकर कवि अजय साह रंगकर्मी निराला और अन्य विद्वान .
.....
आलेख - जनार्दन मिश्रा (वाल पोस्ट पर आधारित)
सूचना स्रोत - सरोज तिवारी
छायाचित्र स्रोत - सरोज तिवारी
प्रतिक्रिया हेतु ईमेल आईडी - editorbejodindia@yahoo.com
प्रिय हेमंत जी आपकी रिपोर्टिंग पढ़कर मजा आ जाता है लेकिन कई बार इतने से मन नहीं भरता और यह दिल मांगे मोर मतलब इच्छा होती है कि काव्य संग्रह की 1-2 प्रतिनिधि कविताएं भी इसमें दें तो सोने में सुहागा हो जाएगा
ReplyDelete