हरियाणा, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, बिहार, उ.प्र. के कुछ चुनिन्दा कवियों पर होली का जोगिरा
(हर 12 घंटे पर देखिए - FB+ Bejod / ब्लॉग में शामिल हों- यहाँ क्लिक कीजिए / अपने विचार यहाँ दें- कमेंट बॉक्स )
1. विवेक आस्तिक (गुरगांव, हरियाणा)
(हर 12 घंटे पर देखिए - FB+ Bejod / ब्लॉग में शामिल हों- यहाँ क्लिक कीजिए / अपने विचार यहाँ दें- कमेंट बॉक्स )
1. विवेक आस्तिक (गुरगांव, हरियाणा)
-------------
यह छोरा तो दिखा रहा है,अपना बहुत कमाल।
गीत-गजल को लेकर करता रहता अधिक बवाल ।
जोगिरा सररर ! जोगिरा सररर !!
2.
आस्तिक नाम रखा है इसने, तनिका नहीं विवेक।
प्रेमगीत लिखते रहता है, बना बहुत दिलफेक ।
जोगिरा सररर ! जोगिरा सररर !!
3. ईश्वर करुण (चेन्नई, तमिलनाडु)
-------------
साठा-पाठा बने करुण जी, फिर भी दिल चौबीस।
प्रेम-व्रेम करने में ये तो अब भी पड़ते बीस।
जोगिरा सररर ! जोगिरा सररर !!
4. हेमंत दास 'हिम' (नवी मुंबई, महाराष्ट्र)
-------------
मुंबई ' में जाकर अब रहते, कविता -दास हेमंत ।
बढ़ा बिहारी धूम -धमाका ,जिसका ओर न अंत ।
जोगिरा सररर ! जोगिरा सररर !!
6. दीनानाथ सुमित्र (बेगुसराय, बिहार)
-------------
दाढ़ी नित खजुआते रहते, दीनानाथ सुमित्र।
छोकरियों की ताक-झाँक बस,मन से बड़े पवित्र ।
जोगिरा सररर ! जोगिरा सररर !!
6. कैलाश झा किंकर (सहरसा, बिहार)
-------------
मठाधीश किंकर जी मेरे , घेरे कवि कविआन।
एक-एक कर पोट रहें हैं,हुआ न अबतक भान।
जोगिरा सररर ! जोगिरा सररर !!
7. अवनीश त्रिपाठी (सुल्तानपुर, उ. प्र.)
-------------
तत्सम शब्दों से भरते हैं, प्रेमगीत,नवगीत ।
बड़े-बड़े कवि हो जाते हैं, इनको लख भयभीत।
जोगिरा सररर ! जोगिरा सररर !!
8. राहुल शिवाय (बेगुसराय, बिहार)
-------------
गीत प्रीत के लिखकर हारे, युवकवि हाय शिवाय।
नहीं षोडसी मिली अभी तक, उमर बीतती जाय ।
जोगिरा सररर ! जोगिरा सररर !!
9. शिवम खेरवार (आगरा, उ.प्र.)
-------------
खेरवार कविता करते हैं,या करते खिलवाड़।
अंग्रेजी को ठूंस रहे हैं, हिन्दी है बेजार ।
जोगिरा सररर ! जोगिरा सररर !!
10. गरिमा सक्सेना (स्थान -अज्ञात)
-------------
गीत-गजल की ऐसी-तैसी,रूप-राशि की धाक।
कविता-पाठ सुनाकर इनने, किया हमें हतवाक्।
जोगिरा सररर ! जोगिरा सररर !!
11. अंकिता कुलश्रेष्ठ (आगरा, उ.प्र.)
-------------
करके शादी मचा रही हैं, धूम अंकिता श्रेष्ठ।
लाज-शरम सब ताखे पर है,क्या छोटा,क्या ज्येष्ठ।
जोगिरा सररर ! जोगिरा सररर !!
12. हरिनारायण सिंह हरि (मोहनपुर, बिहार)
-------------
-------------
फागुन में फगुआयल हरिया, हरिआयल सन बात ।
अकरम-बकरम कुच्छो बक्के, करो जात-बेजात ।
जोगिरा सररर ! जोगिरा सररर !!
No comments:
Post a Comment
Now, anyone can comment here having google account. // Please enter your profile name on blogger.com so that your name can be shown automatically with your comment. Otherwise you should write email ID also with your comment for identification.