गुवाहाटी, दिल्ली, भागलपुर, मुजफ्फरपुर कोलकाता और पटना से भी जुटे रचनाकार
आगमन साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समूह की कोलकाता शाखा -आगमन कोलकाता- के तत्वावधान में भारतीय भाषा परिषद के सभागार में 3.2.2019 को “बसंत उत्सव एवं काव्य गोष्ठी’’ का सफ़ल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन मुख्य अतिथि विनोद प्रकाश गुप्ता के द्वारा दीप प्रज्वलित कर तथा मोनालिसा चट्टॊपाध्याय की सरस्वती-वंदना से किया गया।
आगमन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन जैन और आगमन कोलकाता की अध्यक्षा अनुपमा झा ने अपने स्वागत भाषण में उपस्थित सभी अतिथि गणों का स्वागत कर आगमन के सहित्यिक एवं सांस्कृतिक उद्देश्य को लोगों के सामने रखा। इस अवसर पर यतीश कुमार, गिरिधर राय ,डॉ गोपाल लाहिरी, मो नसीम अख्तर (पटना), ऐलुन बरौवली (पटना) , मौसमी सचदेवा (दिल्ली), मनीश मोदी (गुवाहाटी) सहित देश के कई नामचीन साहित्यकार, लेखक एवं वरिष्ठ कवि विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गिरिधर राय ने की। लोकप्रिय कवियत्री रचना सरन, पूनम रायचा तथा प्रीती भारती जी ने संयुक्त रुप से कार्यक्रम का सफ़ल संचालन किया। इस अवसर पर आगमन कोलकाता का संयुक्त काव्य संग्रह "दस्तक… दिल से दिल तक" का लोकार्पण भी किया गया।
कोलकाता के उभरते युवा कवि एवं कवियित्रियों ने अपनी अपनी रचना सुनाई जिन्हें खुले हृदय से दर्शकों ने काफ़ी सराहना की। आयोजन में कोलकाता के बाहर से भी काफी प्रतिभागी आये थे। भागलपुर से सोमा आनंद गुप्ता, मुजफ्फरपुर से ट्विंकल गुवाहाटी से मनीष मोदी इत्यादि। कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में संदीप गुप्ता, सुमित आर दास, नीतू सिंह भादौरिया, शैलेश गुप्ता आदि की बडी भूमिका रही।
.....
आलेख - मो. नसीम अख्तर
छायाचित्र - नवाज़ अली
प्रतिक्रिया हेतु ईमेल आईडी - editorbejodindia@yahoo.com
Yeeppee har jagah #Aagman❤️
ReplyDeleteDhanyawad.
ReplyDelete