शौकिया तौर पर नहीं लिखता
शायरी जी रहा हूं बरसों से
- अशवनी 'उम्मीद'
1. लघुकथा / चोर - पुलिस
(हर 12 घंटों के बाद एक बार जरूर देख लीजिए- FB+ Today Bejod India)
चोर ने महंगी कार से मोटी सी महिला को निकलते देखा, नजरे उसके पर्स पर जम गई जो काफी भरा भरा और मोटा था। अचानक चोर पर्स झपट कर दूसरी दिशा में भागा।
"चोर चोर, पकड़ो" महिला पूरी ताकत से चिल्लाई तो दूसरी तरफ से आता हवलदार कड़क आवाज मे बोला, "ठहर, अभी देखता हूं, तुझे"। चोर के 15-20 कदम सामने ही हवलदार था दोनों ने एक दूसरे को देखा और बहुत हौले से मुस्काए।
चोर सामने रास्ता न पाकर गली में घुस गया उसके पीछे पीछे हवलदार भी, गली में 3-4 गलियां और थी।
मैं पूरा नजारा देख रहा था और ये भी कि हवलदार ने उसे देखकर भी अनदेखा कर दिया है और उधर ढूंढ रहा है जहां वो है ही नहीं।
मुझे अपना बचपन याद आ गया जब हम चोर पुलिस खेलते थे परन्तु हम तो ईमानदारी और सच्चाई से किरदार अदा करते थे। चोर पुलिस तो असल मे ये लोग खेल रहे है।
तभी हवलदार वापस आया और महिला से बोला "निकल भागा साला, मै रिपोर्ट दर्ज कराता हूं, पर्स में क्या क्या था, लिख दीजिए.......शायद उसे चोर पर विश्वास नहीं था।
..................2. लघुकथा / -1 डिग्री
जब बाडी आ ही गई है तो अंतिम संस्कार में देर क्यों ? कहाँ है बाकी लोग ? भैरों ने लकड़ी तौलते हुए पूछा।
सब देर रात को आएंगें, आज बहुत लोग आने वाले है। दूसरे फुटपाथ और चौराहे के लोग भी होंगें।"
"मतलब ? तो अंतिम संस्कार कब....."
बात को बीच में ही काटते हुए रामाधीन बोला "11-12 बजे"
"ये क्या उलटा रिवाज है। फुटपाथ पे रहते रहते तुम लोग बुद्धि से भी पैदल हो गए हो क्या ?"
बात को अनसुना कर बीड़ी का जोरदार कश लेकर रामाधीन गिड़गिड़ाया, "भैया थोड़ी लकड़ी अपनी तरफ से भी डाल दो, बहुत दुआएं मिलेगी। मुझे इन्ही पैसों में दूध का इंतजाम भी करना है रात में चाय वगैरह के लिए।"
भैरो बोला "ठीक है" और फिर गले के मफलर को निकाल सर से लेकर कानों को ढकते हुए नीचे ठोढ़ी पर लाया और गांठ बांध दी। फिर बड़बड़ाया "इस बार रिकार्ड तोड़ ठंड है 53 सालों का रिकार्ड टूट गया है। ऐसा लगता है खून नसों में जम जाएगा।"
जवाब में रामाधीन ने मुंह खोला तो पहले थोड़ी भाप फिर कुछ शब्द निकले "सही कहते हो और टीवी पर बताएं है आज की रात सबसे ठंडी होगी। माइनस -1 डिग्री तापमान रहेगा। सबने पैसे जोड़ के पुत्तन के अंतिम संस्कार का इंतजाम किया है । फुटपाथ पर तो आग तापने के लिए लकड़ी भी नही बची। ठंड से हुई पुत्तन की मौत से सब सहम गए है। सबने पाई पाई जोड़ के चिता के लिए लकड़ी का पैसा जोड़ा है। इसलिए सबने सोचा है आज की रात यहीं काटेंगें।"
.....
.....
3. एकवाक्यीय (वनलाइनर) / लाइक्स
----------------
एक कम उम्र की सुंदर कवयित्री हमेशा अपनी ताजा सुंदर तस्वीर के साथ ही नई रचना फेसबुक पर डालती और सैकड़ो 'लाइक्स' पाती परंतु समय बीतता रहा उम्र, लेखन का तजुर्बा और स्तर तो बहुत बढ़ा परंतु अब रचनाओं पर 'लाइक्स आने बेहद कम हो गए।
4. ग़ज़ल
निशाने पर हमारी जान हो तो क्या करें
सदाकत में जिया हलकान हो तो क्या करें
जो आया हो हमारे पास कुछ फ़न सीखने
उसे ही हमसे ज्यादा ज्ञान हो तो क्या करें
कभी ये दूसरा पहलू तो सोचा ही नहीं
मुहब्बत में अगर नुकसान हो तो क्या करें
हमेशा नेकियों के रास्ते दुश्वार हों
बुराई का सफर आसान हो तो क्या करें
कमाई हो जरूरत पूरी करने भर की और
हमारे अनगिनत अरमान हो तो क्या करे.
...................................
लेखक / ग़ज़लकार - अशवनी "उम्मीद"
मोबाईल : 9820586422, 9969356084
प्रतिक्रिया हेतु ईमेल - editorbejodindia@gmail.com
रचनाकार का परिचय - श्री अशवनी 'उम्मीद' लगभग तीन दशकों से सांस्कृतिक, साहित्यिक गतिविधियों में संलग्न हैं. ये मूलत: ग़ज़ल, कविताएँ और लघुकथाएँ लिखते हैं. कार्यक्रम संचालन में प्रवीण हैं. इनकी ग़ज़लों में आम आदमी की ज़िंदगी की जद्दोजहद और अभावों के बीच अपनी आदमीयत को बचाए रखने को जूझते आम आदमी की कशमश दिखती है. ग़ज़ल में ऊर्दू शब्दों का सुंदर प्रयोग करते हैं. पेशे के तौर पर स्टैड अलोन शो, एंकरिंग और फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करते हैं. इन्हें अपने कार्यों में अपनी शिक्षिका पत्नी और प्रतिभाशालिनी बालनर्तकी पुत्री का भरपूर समर्थन मिलता रहा है
पता - नवी मुंबईमोबाईल : 9820586422, 9969356084
प्रतिक्रिया हेतु ईमेल - editorbejodindia@gmail.com
अशवनी 'उम्मीद' की पुत्री कशिश जो अभिनय और मॉडलिंग के प्रति आशान्वित है |
अशवनी 'उम्मीद' अपनी धर्मपत्नी शालिनी के साथ |
Behatreen all posts 👏👏👏👏
ReplyDeleteWaao mast
ReplyDeleteबहुत धन्यवाद
DeleteWaao mast
ReplyDeleteअश्विनी भाई,
ReplyDeleteबहुत अच्छा। मुझे उम्मीद है कि आपकी सारी उम्मीद पूरी हो।
खाकसार
अबू ज़फर "आसी"
शुक्रिया
Deleteबहुत अच्छी लघुकथाएं.. ख़ूबसूरत ग़ज़ल
ReplyDeleteधन्यवाद
Deleteशुक्रिया भाई
ReplyDeleteशुक्रिया भाई
ReplyDeleteपोस्ट पसंद करने के लिए आप सब का धन्यवाद। blogger.com पर गूगल पासवर्ड से login करके यहां कमेंट करने पर आपके ब्लॉगर प्रोफाइल पिक्चर और नाम यहां दिखेंगे।
ReplyDeleteमर्म पर चोट करती लघुकथाएँ
ReplyDeleteHindi board ka document chek karlo
ReplyDelete8822889506 cl karo sir Argentina cl me
ReplyDelete