Wednesday 19 December 2018

सोनपुर में 18.12.2018 को भिखारी ठाकुर के जन्मदिवस पर नीतू नवगीत का गायन

जन्मदिन पर याद किए गए भिखारी ठाकुर



सोनपुर में 18.12.2018 को भोजपुरी जन चेतना के अग्रदूत, समर्थ लोक कलाकार, रंगकर्मी, लोक जागरण के संदेश वाहक और लेखक भिखारी ठाकुर की जयंती के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के उपभोक्ता मंच पर किया गया जिसमें बिहार की सुप्रसिद्ध लोक गायिका डा नीतू कुमारी नवगीत ने बिहार की सोंधी माटी की खुशबू से लबरेज लोकगीतों के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी । 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सारन जिले के कुतुबपुर दियारा में जन्म लेने वाले भिखारी ठाकुर ने गीत-संगीत को सामाजिक सरोकारों के साथ इस तरह से जोड़ा कि समाज में उन्हें लोक कलाकार के साथ ही नायकत्व का दर्जा प्राप्त हुआ । भिखारी ठाकुर नारी चेतना और दलित विमर्श के उद्घोषक रहने के साथ-साथ समतामूलक समाज की स्थापना हेतु भी प्रयासरत रहे । बिदेसिया, भाई विरोध,बेटी बेचवा, गवर घिचोर, राधे श्याम बहार, बिरहा बहार जैसे नाटकों के माध्यम से भिखारी ठाकुर ने अपने समय की पीड़ा को प्रकट किया । नीतू नवगीत ने लोकगीतों के माध्यम से स्वच्छता का भी सन्देश दिया

 गायिका नीतू कुमारी नवगीत ने बिहार की धरती को नमन करते हुए जिस धरा पर हमने जन्म लिया वही हमारा मान है ए बिहार की धरती तुझ पर जीवन कुर्बान है जब गाया तो सभी सुनने वालों ने सुर में सुर मिला कर उनका साथ दिया । नीतू नवगीत के साथ नाल पर मनोज कुमार सुमन, हारमोनियम पर राकेश कुमार, बांसुरी पर मो सरफुद्दीन और पर्कशन पर ऋषि राज ने संगत दिया ।मंच संचालन काव्यात्मक अंदाज में किशलय किशोर और चंदन नवीन ने किया ।
...
आलेख व छायाचित्र- पुष्कर पुष्पराज
प्रतिक्रिया हेतु ईमेल आईडी -  editorbejodindia@blogspot.com




No comments:

Post a Comment

Now, anyone can comment here having google account. // Please enter your profile name on blogger.com so that your name can be shown automatically with your comment. Otherwise you should write email ID also with your comment for identification.