विश्वप्रसिद्ध मिथिला कला के लिए भारत में अभी तक आर्ट गैलरी और उचित बाजार का अभाव
1.संख्या - चूँकि सम्पूर्ण मिथिला में यह बनाया जाता है इसीलिए भारतीय लोक और पारम्परिक कला के कलाकारों में मिथिला के चित्रकारों की संख्या सबसे ज्यादा है l हालाँकि व्यवसायिक दृष्टिकोण से कुछ ही गावों में बनाया जाता है जिनमे अधिकतर कलाकार मात्र प्रचलित चित्र ही बनाते हैं l
2. बाजार- अभी तक इसके लिए आर्ट गैलरी या उचित बाजार बन नहीं पाया है l शायद यही वजह है की अधिकतर चित्रकार दिल्ली हाट जैसे कला बाजारों में कम कीमतों पर अपनी कलाकृतियां बेचने को मजबूर हैंl
3. पुनर्बिक्रय - अधिकतर कलाकृतिया तभी मंहगी होती हैं जब उनका पुनर्बिक्री शुरू होता है l
4. चर्चा - कोई खास कलाकृतिया तभी मंहगी होती हैं जब उनपर मिडिया , पुस्तकों या सेमिनारों में उनपर चर्चा होती है l
5. शुद्धता - अधिकतर कलाकारों की कलाकृतियां एक जैसी लगती हैं उनमे से कलाकार विशेष की कलाकृति पहचानना मुश्किल होता है l
6. नक़ल - अधिकतर कलाकार एक दूसरे की नक़ल करते हैं उन्हें मौलिकता का महत्व ही नहीं पता l
7. नीलामी - मिथिला के जिन कलाकारों की कलाकृतियां नीलामी में नीलाम भी की जाती है उनकी ज्यादा चर्चा नहीं होती l
8. ब्रांडिंग - निवेशकर्ता द्वारा अभी तक मिथिला के कलाकारों की कोई ब्रांडिंग नहीं की गयी l
9. सम्मान - अभी तक मिथिला के धनी मानी लोगों में भी अपनी कला और कलाकारों के प्रति सम्मान नहीं है l किसी के घर या संग्रह में दस पेंटिंग भी नहीं देखी जा सकती है l
10. शोध - इसपर शोध करनेवाले अधिकतर शोधकर्ता विदेशी हैं जिनकी पुस्तके भी अंग्रेजी में छपी हैं जिनका लाभ इन कलाकारों को नहीं मिल पाता l
.........
आलेख - रविन्द्र दास
छायाचित्र सौजन्य - रवीन्द्र दास
प्रतिक्रिया हेतु ईमेल - editorbejodindia@yahoo.com
लेखक का परिचय - रवीन्द्र दास एक जाने माने कला विशेषज्ञ और लेखक हैं.. ये स्वयं भी एक बेहतरीन चित्रकार हैं.
सटीक पड़ताल
ReplyDeleteसटीक पड़ताल
ReplyDeleteबहुत सही बात कहलौं
ReplyDelete