Thursday 27 August 2020

"लघुकथा के रंग" द्वारा आयोजित अ.भा. ऑनलाइन लघुकथा सम्मेलन 21.6.2020 से 23.8.2020 तक चलकर सम्पन्न

लघुकथाकारों का अनोखा ऑनलाइन जमघट 

महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश, प. बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छतीसगढ़ के  लघुकथाकारों ने लिया भाग 

FB+ Bejod  -हर 12 घंटे पर देखिए )



"लघुकथा के रंग" के द्वारा आयोजित अखिल भारतीय ऑनलाइन लघुकथा सम्मेलन -2020 लगातार दो माह तक चलने के बाद 23.8.2020 को समाप्त हुआ. ज्ञात हो कि कोरोना और लॉकडाउन के संकट के चलते 21 जून 2020 को अखिल भारतीय ऑनलाइन लघुकथा सम्मेलन का आयोजन किया गया जो कि इतने दिनों तक चला. पूरे भारत के 60 लघुकथाकारों ने अपनी लघुकथाएं प्रत्येक रात 8:00 से 9:00 के बीच ऑनलाइन प्रस्तुत की. भारत और भारत के बाहर भी अन्य देशों में इस सम्मेलन को खूब प्रशंसा मिली. 21 जून को कार्यक्रम के संयोजक वह लघु कथा की रंग के संस्थापक अंदाज़ अमरोही उत्तर प्रदेश से और कार्यक्रम के अध्यक्ष सेवा सदन प्रसाद मुंबई महाराष्ट्र दीप प्रज्वलित करके इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया. लघुकथाकारों ने अपनी लघुकथाओं के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों व समस्याओं को उजागर किया. सम्मेलन में वरिष्ठ व कनिष्ठ सभी आयु वर्ग लघुकथा कारों ने भाग लिया.

भाग लेने वाले लघुकथाकारों में सेवा सदन प्रसाद- महाराष्ट्र, चंद्रिका व्यास- महाराष्ट्र, कनक हरलालका, आद्या प्रसाद मिश्र, रीटा जय हिंद दिल्ली, दिनेश प्रसाद दिनेश कोलकाता, पश्चिम बंगाल,  बजरंगी लाल यादव -बिहार, अलका पांडे - महाराष्ट्र, रेखा बोरा -उत्तर प्रदेश, के 0पी0 सक्सेना "दूसरे"-छत्तीसगढ़, पीहू पपीहा- पश्चिम बंगाल, चंचला राठौर- गुजरात, आलोक कुमार सिंह-उत्तर प्रदेश, उर्मि भट्ट, - गुजरात, पूजा नबीरा- मध्य प्रदेश, वंदना श्रीवास्तव- महाराष्ट्र, हेमलता मिश्र मानवी- महाराष्ट्र, शेख शहजाद उस्मानी -मध्य प्रदेश, डॉक्टर वर्षा महेश -महाराष्ट्र, संजय कुमार श्रीवास्तव -बिहार, डॉक्टर दीपिका राव- राजस्थान, विश्रवम्भर दयाल तिवारी- महाराष्ट्र, सुधा तारे- मध्य प्रदेश, रामेश्वर प्रसाद गुप्ता- महाराष्ट्र, तनुजा दत्त -उत्तर प्रदेश, स्वप्निल यादव -उत्तर प्रदेश, डिंपल गौड़ - गुजरात, कुमकुम वेद सेन - महाराष्ट्र, डॉ ममता पाठक- नई दिल्ली, श्रुति कीर्ति अग्रवाल -बिहार, प्रवीणा राही -उत्तर प्रदेश, अंजु सिंह- उत्तर प्रदेश, रशीद गौरी- राजस्थान, व्यंजना आनंद मिथ्या, कृष्ण कुमार क्रांति- बिहार, संध्या श्रीवास्तव, -उत्तर प्रदेश, महेश राजा- छत्तीसगढ़, लता तेजेश्वर रेणुका- महाराष्ट्र, सीमा निगम- छत्तीसगढ़, अंजु अग्रवाल लखनवी -महाराष्ट्र, डॉ अंजु लता सिंह -नई दिल्ली, शकुंतला तिवारी -छत्तीसगढ़, प्रज्ञा गुप्ता -राजस्थान, डॉक्टर लता अग्रवाल, भोपाल -मध्य प्रदेश ने अपनी-अपनी लघुकथाओं का वाचन किया.

पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार सेवा सदन प्रसाद -मुंबई, महाराष्ट्र ने कहा कि - इस आयोजन से लोगों में उत्सुकता पैदा हुई,आत्मविश्वास बढा , झिझक दूर हुई और अपनी लेखनी पर गर्व महसूस हुआ।

बहुत ही खूबसूरत तरीके से समारोह का समापन, नए प्रोग्रामों का एलान, आत्मीयता एवं नम आंखों से विदाई पर जुदाई नहीं कह सकते हैं।

अभी तो हम चले हैं, मंजिल है दूर,
पहुंचने के पहले हम हो जायें मशहूर।

"लघुकथा के रंग" मंच के संस्थापक अखिल भारतीय लघुकथा सम्मेलन के संयोजक अंदाज़ अमरोही ने कहा कि यह कार्यक्रम लॉकडाउन और कोरोना के चलते ऑनलाइन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य था पूरे भारत के लघुकथा कारों को एक मंच प्रदान करना तथा उनकी प्रतिभा के रंग को दुनिया भर से अवगत कराना इस मंच पर वरिष्ठ और कनिष्ठ साहित्यकारों ने अपनी रचनाओं से जो रंग बिखेरे हैं उसका असर देर तक दिखाई देगा. लॉकडाउन के बुरे दौर को जब कभी हम याद करेंगे तब इस सम्मेलन की सुनहरी यादें हमारे दिल दिमाग को सुकून देंगी. रचनात्मकता से भरपूर यह दिन हमारी यादों का हमेशा हिस्सा रहेंगे.

अंदाज़ अमरोहवी ने इस मंच से संबंधित भविष्य की योजनाओं की भी घोषणा की - सितंबर में लघु कथा लेखन कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा, जनवरी -2021में अंतरराष्ट्रीय लघुकथा सम्मेलन का आयोजन, हिंदी दिवस पर हस्तलिखित लघु कथा प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों की घोषणा के बाद देश भर की लघुकथाकारों का धन्यवाद किया गया वह कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई.
.....

रपट के प्रस्तोता  - सेवा सदन प्रसाद 
प्रस्तोता का ईमेल अईडी - psewasadanprasad@gmail.com
प्रतिक्रिया हेतु इस ब्लॉग का ईमेल आईडी - editorbejodindia@gmail.com




2 comments:

  1. इस भव्य सार्थक सोद्देश्यपूर्णलघुकथा सम्मेलन के सफल आयोजन पर आप सभी को तहे दिल से बहुत-बहुत मुबारक़बाद। मुझे सहभागिता निभाने के अवसर प्रदान करने और मेरी हौसला अफ़ज़ाई करने हेतु हार्दिक धन्यवाद आयोजक/संयोजक/विशिष्ट अतिथि/अध्यक्ष महोदय को और सभी वरिष्ठ व साथी रचनाकारों को।

    शेख़ शहज़ाद उस्मानी
    शिवपुरी (मध्यप्रदेश)

    ReplyDelete
    Replies
    1. सुन्दर टिपण्णी हेतु आपका आभार.

      Delete

Now, anyone can comment here having google account. // Please enter your profile name on blogger.com so that your name can be shown automatically with your comment. Otherwise you should write email ID also with your comment for identification.