नवगीत
( FB+ Bejod -हर 12 घंटे पर देखिए )
1. लौट आओ
कहाँ जाओगी
लुटेरे जागे हुए हैं
लौट आओ |
आँगने में चाबियाँ
याद आई नहीं तुमको
खैय्याम की रूबाइयाँ
सर्पिणी सी रात है
सपेरे जागे हुए हैं
लौट आओ |
तर्क औ' वितर्क में
भावनाएँ सो गईं
श्रद्धा -इड़ा के दवंद्व में
संवेदनाएँ खो गईं
बहला रही
मधुमास की मीठी छुअन
सपने घनेरे
जागे हुए हैं
लौट आओ |
देर कुछ लगती नहीं
तोड़ने में खिड़कियाँ
भूल पाओगी भला
वो वसंती थपकियाँ
सात स्वर के सात फेरे
जागे हुए हैं
लौट आओ |
रुख बदलतीं हैं सदा
नाजुक हवाएँ संदली
धूप की कलियाँ चटखतीं
या छाँव की हो बादली
दर्प की दामिनी टूट जाएगी
अँधेरे में सवेरे जागे हुए हैं
लौट आओ |
टहनियाँ फूलों लदी
रेत में खो जाएगी
जब प्यास की पागल नदी
करवट बदलतीं मछलियाँ
मछेरे जागे हुए हैं
लौट आओ |
रतनारे नयन से पौंछ लो
बहता हुआ ये नीर
लो सम्हालो पुरुषत्व का
तीरों भरा तूणीर
नव्यता के कमेरे
जागे हुए हैं
लौट आओ |
2. बिरवे
तरसे |
सीलन ने गला दिए
हथेली हाथ पाँव
पनपने देती नहीं
बरगद की छाँव
बिरवे
खुली धूप को
तरसे |
उपवास जारी है
विचारे चातक का
उपदेश चल रहा
अघाए वाचक का
जाने कब
स्वाति घन बरसे|
झपट लिए गिद्धों ने
किरणों के बिछौने
दबा लिए सिद्धों ने
उचकि- उचकि
तिमिरा हुलसे |
चाँदनी आई
लज्जा की ओढ़नी
मावस ने चुराई
लज्जाशीला
कूद पडी पुल से |
अँगारों पर
फफोलों से नहीं डरना |
गई लम्बी उमर
चटखती धूप ने
छोड़ी नहीं कोई कसर
पाँव धोएगा तुम्हारे
दूधिया झरना |
गगन की वाटिका में
संजीवनी उगने लगी
सोन चिड़िया सुहानी
अँधेरा चुगने लगी
सूर्य के अमृत कलश
ला रही सुहागिनें
सहेज कर रखना |
घना कितना अँधेरा हो
टिक नहीं सकता
उजाला किसी हाट में
बिक नहीं सकता
लड़ाई है
अँधेरे औ' उजीते की
सम्हल कर लड़ना |
मुक्त होंगीं बांदियाँ
होंगी हमारे हाथ में
कुबेर की सब चाबियाँ
हिरासत में पड़ी होगी
बूढ़े यक्ष की वर्जना |
समेंटो नहीं आयुध
अभी संग्राम बाक़ी है
कड़कती आवाज का
अभी परिणाम बाकी है
चल पड़ीं हैं
टोलियाँ मृत्युंजयी
पीछे नहीं हटना |
Nice Article. Useful information you have provided. Also please dotechnical seo for your tech blog success. Also Read Magneto 2.4 features
ReplyDeleteAbroad jobs -Latest Job Vacancies In Albertsons Companies, Inc USA
ReplyDeleteLatest Job Vacancies
Store Keeper,Sales,Drivers,Cashier,Cleaner,Bar Attendants,Fruit Packers,Truck Drivers,Welder,Engineer,Hotel workers,Farmers,House keeping,Security guards,Drivers,Assistant Manager,Housekeeping Supervisor,Shuttle driver,Electrical,Accountant,Plumber,Factory worker,General Helper,Call center agent,All Jobs are available at one point so Job Seekers can easily find their dream jobs
Employment Status:
• A private accommodation with a furnished sitting room and bedroom
• A Fixed landline and an Internet ready computer
• Free Lunch Feeding
• Free medical care
• Allowance $850 Dollars
• Salary: Up to $12,500 Dollars
Any Fresher or graduate with Sales experience
Sex: Male / Female
Education: Minimum Graduation + MBA (Added Advantage)Communication
Skills: Smart Communicator in English & Hindi (Punjabi,Tamil will be added advantage)
You must possess a valid international passport before you apply for this job
Working Hours:10:am to 5:pm
Status:Full Time Job
Location: United States Of America
Any Interested candidate should please Upload Your Resume Today Email: albertsonscompaniesinc456@gmail.com
Albertsons Companies
Email: albertsonscompaniesinc456@gmail.com