Sunday 26 July 2020

मुम्बई अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच का आभासी सम्मान समारोह 19.7.2020 को संपन्न

                   देर रात तक वीडियो के माध्यम से चला नृत्य संगीत और फैशन शो का कार्यक्रम 
करीब 200 लोग सम्मानित * कुछ को विशेष सम्मान * बेजोड़ इंडिया के हेमंत  'हिम' को  कलम योद्धा सम्मान 

FB+ Bejod  -हर 12 घंटे पर देखिए / ब्लॉग में शामिल हों- यहाँ क्लिक कीजिए  / यहाँ कमेंट कीजिए)




मुम्बई अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच ने लाकडाऊन में अग्निशिखा के संग , कोरोना की जगं, विविध काव्य के रंग , शुरु किया था जो सतत जारी रहा. कोरोना की जंग में अपनी साहित्यिक गतिविधि  51  ऑनलाइन कवि सममेलन सम्पन्न कर 52 वाँ दिन यानी 19.7.2020 को सभी प्रतिभागियों का सम्मान दिया गया.  सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सावन के मौसम में गतिविधियों का समापन हुआ,

अलका पाण्डेय ने बताया कि लॉकडाउन में भी ओंनलाइन विडीयो के माध्यम से रंगारंग कार्यक्रम के तहत सावन के गीत, फ़ैशन शो, नृत्य के रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सबका सम्मान, सम्मान पत्र दे कर किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे सेवासदन प्रसाद और विशिष्ट अतिथी- संतोष साहू , आशा जाकड, सुनिलदत्त मिश्रा.

समारोह अध्यक्ष. पन्ना लाल शर्मा  थे. मंच संचालन, अलका पाण्डेय और चंदेल साहिब ने तथा सरस्वती वंदना पदमा तिवारी और शोभारानी तिवारी ने की.

कार्यक्रम की शुरुआत अलका पाण्डेय ने सबका अभिनंदन किया और सावन पर एक गीत सुनाया.

मंच की अध्यक्ष अलका पाण्डेय ने बताया इस कार्यक्रम में सबको हरे वस्त्र पहन कर हरियाली में प्रस्तुति देनी थी. पुरुषों ने भी कैटवॉक व बाहर  पेड़ों के बीच प्रस्तुतियाँ दी. सबसे बड़ी बात ६० - ७० वर्ष की महिलाओं ने बहुत ऊर्जा के साथ नृत्य प्रस्तुत किया क़रीब दौ सो प्रतिभागी थे रात देर तक कार्यक्रम का आनंद लिया सबने बहुत सराहना की. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोगी रिशु पाण्डेय , चंदेल साहिब , प्रतिभा परासर , संजय मालवी आनंद जैन आदि थे.  

रजनी अग्रवाल, विजया बाली नृत्य किया तो पद्माक्षी शुक्ला , शोभारानी तिवारी , ऐश्वर्या जोशी मधु मान्या वैष्णवी  ने फ़ैशन शो किया. शकुन्तला पावनी, मीना पराशर, रश्मि शुक्ला ने नृत्य कर समा बांधा तो वहीं मंजूला वर्मा, स्मिता धीरासरिया  ने हरियाली के बीच ले जाकर फ़ैशन शो कर सुंदर गीत प्रस्तुत किया. सुनीता चौहान ने हिमाचल की हरियाली व सौन्दर्य के दर्शन कर गीत सुनाया.  रेखा पाण्डेय , आशा जाकड , ममता तिवारी , रानी अग्रवाल , साधना तोमर , दीपा परिहार , चंदाडागी चंद्रिका व्यास, अंकिता सिंहा, रानी नारंग, सुनिता अग्रवाल, सुषमा शुक्ला. गीता पाडेंय, शुभा शुक्ला , मीना त्रिपाठी, अश्मजा प्रियदर्शनी, अनीता झा , माधवी अग्रवाल , प्रेरणा सेन्द्रे, गरिमा  ने हरे भरे वृक्षों के बीच जाकर अपनी प्रस्तुतियाँ दी.  पुरुषों ने भी उपवन में जाकर गीत गाये कैट वाक किया.

सुरेन्द्र हेगड़े , उपेन्द्र अजनवी , शेखर तिवार , श्रीहरि वाणी भरत नायक, रविशंकर कोलते, संजय मालवी  कान्हा बन कर छाए तो जनार्दन शर्मा राजस्थानी सेठ बने चंदेल ने एक लेखक का किरदार में अवतरित हुए और  आनंद जैन जी व्यापारी सुनिलदत्त मिश्रा मज़दूर का अभिनय, आश्विन पाण्डेय. राजेंश बंजारा सागर तट पर जाकर गीत गाया तो बैजेन्द्र मारायण ने संत का रुप लिया गोवर्धन लाल बंघेल,  पेड़ के झुरमुट में दिनेश शर्मा, छगनराव, ओम प्रकाश पाण्डे , रामेश्वर गुप्ता, महताब आजाद, विजयकांत द्विवेदी, ज्ञानेश्वर मिश्रा, गुलाबचंद पटेल, ज्योति भास्कर ने पेडो के गिर्द गिर्द गीत गाये दो दो बाल कलाकार आहन पाण्डेय अवीर पाण्डेय ने कविता सुनाई.

नीरजा ठाकुर, अर्चना पाण्डेय, नेहा इलाहाबादी, पदमा तिवारी, सिमा दुबे, वंदना शर्मा प्रतिभा पराशर, निलम पाण्डेय,  मधु तिवारी, रागनि मित्त , ऊषा पाण्डेय, मुन्नी गर्ग, द्रोपदी साहू, संगीता पाल, गुरमित गिल, कल्पना भदौरिया, कांता अग्रवाल, सुमित्रा तिवारी, लीला दीवान, अंजूल कंसल, मीरा भार्गव, अर्चना पाठक, अंजली तिवारी  प्रिया उदयन आदि ने विविध रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. सभी को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया. क़रीब दौ सो लोगों का सम्मान किया गया. यह तीसरी बार सम्मान दिया गया लाकडाऊन में ,

विशेष सम्मान दिया गया सेवासदन प्रसाद , संतोष साहू, डॉ. अवधेश अवस्थी , आशा जाकड , श्री हरिवाणी , विनय शर्मा दीप , रमाकांत पाण्डेय,. डा जनार्दन सिंह , हेमंतदास हिम , भास्कर राव पाढरे, पन्ना लाल शर्मा , संध्या रायचौधरी , अभिलाष अवस्थी , डॉ अंरविंद श्रीवास्तव, बिजैन्द्र मेव, शिव पूजन पाण्डेय , रिशु पाण्डेय , चंदेल साहिब , संजय मालवी , जनार्दन शर्मा , सुरेन्द्र हेगड़े , डॉ प्रतिभा पराशर , शोभारानी तिवारी. 

अब राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन १५ अगस्त को "मेरे वतन" पर ज़ोरदार कार्यक्रम की तैयारी चल रही  है.
.......
रपट की लेखिका - डॉ. अलका पाण्डेय
परिचय - रा. अघ्यक्ष, अग्निशिखा काव्य मंच 
रपट की लेखिका का ईमेल आईडी - alkakpandey74@gmail.com
प्रतिक्रिया हेतु इस ब्लॉग का ईमेल आईडी - editorbejodindia@gmail.com

No comments:

Post a Comment

Now, anyone can comment here having google account. // Please enter your profile name on blogger.com so that your name can be shown automatically with your comment. Otherwise you should write email ID also with your comment for identification.